- एसजीआरआर विवि में दो दिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम सम्पन्न
देहरादून। एसजीआरआर विश्वविद्यालय में दीक्षारंभ कार्यक्रम सम्पन्न हो गया। दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान सफलता के मंत्र से छात्र-छात्राओं के चेहरे आत्मविश्वास से खिल उठे। नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं ने अपने सपनों का साकार करने का संकल्प लिया।
मंगलवार को दो दिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम का समापन उमंग और उत्साह से सराबोर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच हुआ। नवप्रवेशी छात्र-छात्राआें ने अपने सपनों और आकांक्षाओं को अभिव्यक्ति दी। वहीं वरिष्ठ छात्रों ने शानदार प्रस्तुतियों ने समारोह को अविस्मरणीय बना दिया। विवि के अध्यक्ष श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने सभी नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कुलपति कुलपति प्रोफेसर (डा.) कुमुद सकलानी ने कहा कि विश्वविद्यालय की स्थापना का उद्देशय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के साथ ही राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देना है। विवि सदैव नई तकनीकों और आधुनिक शोध पद्धतियों को अपनाते हुए छात्रों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार कर रहा है। उन्होंने नवप्रवेशी छात्रों से उच्च आदर्शों, मानवीय मूल्यों और नवीन सोच के साथ अपने सपनों को साकार करने और समाज एवं देश के विकास में सहभागी बनने का आह्वान किया। कुलसचिव डा. लोकेश गंभीर ने कहा कि मेहनत ही हर उपलबि की सच्ची नींव है। वही व्यक्ति सफलता का हकदार बनता है जो चुनौतियों का डटकर सामना करता है। समन्वयक डा. आरपी सिंह ने विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य पर फोकस कर उसे प्राप्त करने के लिए सतत प्रयासरत रहने की सलाह दी। महंत इन्दिरेश अस्पताल के मनोरोग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर (डा. ) शोभित गर्ग ने छात्रों को तनाव प्रबंधन के टिप्स दिए। डीन डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. मालविका कांडपाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।