नशा तस्करों के ख़िलाफ़ दून पुलिस का एक्शन लगातार है जारी

 

 

 

*600 ग्राम अवैध चरस तथा 18.22 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 02 नशा तस्करों को दून पुलिस ने दबोचा*

मुख्यमंत्री, उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025* के मिशन के अंतर्गत SSP देहरादून द्वारा जनपद को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के सभी थाना प्रभारियों को दिए गए हैं कड़े निर्देश !

 

*इसी क्रम में अलग अलग थाना क्षेत्रों द्वारा की गई कार्रवाई इस प्रकार है*

 

*1-थाना सेलाकुई*

 

*600 ग्राम अवैध चरस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*

 

थाना सेलाकुई पुलिस के द्वारा दिनांक 15 दिसंबर, 2023 को आसन नदी जमनपुर से एक व्यक्ति को 600 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है जिसे आज नियमानुसार मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

 

*नाम पता अभियुक्त*

1- प्रमोद कुमार साहनी पुत्र लक्ष्मी नारायण निवासी शिवनगर बस्ती सेलाकुई थाना सेलाकुई उम्र 36 वर्ष

 

*बरामदगी*

600 ग्राम अवैध चरस

 

*2-**थाना नेहरू कॉलोनी*

 

*18.22 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 नशा तस्कर गिरफ्तार,*

 

दिनांक 15/12/2023 को झंडा चौक सी ब्लॉक रेसकोर्स के पास आकास्मिक चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 18.22 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया !

 

*नाम पता अभियुक्त*

 

.शिव प्रकाश उर्फ बाबू पुत्र स्वर्गीय बुद्धि प्रकाश पता 117 सी नई बस्ती रेसकोर्स देहरादून उमरा 18 वर्ष ।

 

*बरामद माल*

 

1-अवैध स्मैक -18.22 ग्राम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *