देहरादून
पन्द्रह अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सिल्वर वैल एकेडमी अंग्रेजी माध्यामिक विद्यालय अपर नकरोंदा देहरादून द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंध निदेशक प्रमोद कपरूवाण शास्त्री ने कहा कि आज़ादी के 77 बर्ष पूरे हुए और देश ने इन 77 बर्षों में बहुत उपलब्धि हासिल किया जिस देश में भरपेट भोजन के लिए अनाज नहीं था पहनने के लिए कपड़ा नही था आज वही देश चंद्रयान तक की खोज कर सैर करमें सफल सावित हुआ आज देश में हरित क्रांति श्वेत क्रांति अन्न भंडारण शिक्षा स्वास्थ्य में बहुत तीव्र गति से देश में काम हुआ सभी सरकारों ने देश के चौमुखी विकास कराने का काम किया उन्होंने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए निर्देशित किया कि जीवन में असत्य हिंसा चाटुकारिता न कर सत्य अहिंसा और दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढने का संकल्प ले आधुनिक शिक्षा के साथ चरित्र निर्माण की दिशा में निरंतर आगे बढने का संकल्प लिया उन्होंने कहा कि आज का छात्र छात्राएं कल देश का भविष्य है कोई इंजीनियर बनेगा कोई डाक्टर कोई राजनेता बनकर देश सेवा करेगा चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा जिस तरह से देश में आज महिलाएं असुरक्षित हैं देश के अंदर भ्रष्टाचार की जडें लगातार मजबूत हो रही है सुधार की अत्यंत आवश्यकता है और एक अच्छा शिक्षक स्वस्थ समाज के निमार्ण में भारी भूमिका अदा करता है आज इस अवसर पर संकल्प लें कि हम पूरी निष्ठा के साथ पठन पाठन कर अपने गुरुजनों अभिभावकों और के सभी लोगों के साथ अच्छा व सच्चा व्यवहार करेंगे इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती मीना रतूडी श्रीमती अंजना कपरूवाण विभा बिष्ट अनीता रौथाण उर्वशी भट्ट पूजा कमला कुकरेती हंसदीप कौर पूजा रमोला प्रीति जुयाल सुमन देवी रेखा राणा शान्ति देवी संतोष दिक्षित रश्मी रावत सावित्री कठैत सहित सभी अध्यापिकायें एवं छात्र छात्राये उपस्थित थे
