- प्राथमिक विद्यालयों में संचालित होगा शारीरिक शिक्षा का विशेष पाठ्यक्रम
देहरादून। प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये ओजीआई इंटरनेशनल स्पोट्र्स ने खेलेगा पहाड़-बढ़ेगा पहाड़ पहल की शुरूआत की है। इसके तहत शारीरिक शिक्षा का एक विशेष पाठ्यक्रम जनपद के तीन ब्लाक सहसपुर, रायपुर और डोईवाला के 15 विद्यालयों में संचालित किया जाएगा।

बुधवार को रायपुर ब्लाक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में संस्थान के आपरेशन डायरेक्टर डा. शफीक वालियाकत, क्षेत्रीय पार्षद सोबत चन्द्र रमोला, प्रधानाचार्य अरविन्द सिंह सोलंकी ने कार्यक्रम का शुुभारंभ किया। पहल खेलेगा पहाड़-बढ़ेगा पहाड़ के तहत संस्था के प्रशिक्षक मनीषा नेगी, राखी आर्य, मधु टम्टा, श्रद्धा खुशवा और साहिल बच्चों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे जिसकी निगरानी संस्था की बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर एवं मास्टर ट्रेनर सोनम दयाल द्वारा की जाएगी। इसके बाद विद्यालय प्रबंधन समिति की आम सभा आयोजित की गई जिसमें पार्षद निधि से विद्यालय में लगाई गई इंटरलाकिंग टाइल्स का लोकार्पण क्षेत्रीय पार्षद सोबत चन्द्र रमोला ने किया। प्रबंधन समिति की बैठक में पार्षद ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये विद्यालय द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की। बैठक में छात्र-छात्राओं की शैक्षिक प्रगति, गणवेश एवं बैग तथा जूते की धनराशि आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गई।