- दून में ‘उत्तराखण्ड आईडल’ के पहले चरण का शुभारंभ‘
देहरादून। उत्तराखंड़ की गायन प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने हेतु आरएस मीडिया ने गढ़वाली कुमाऊंनी और जौनसारी भाषा के लोक गीतों को लेकर ‘उत्तराखंड़ आईडल’ का आयोजन किया। कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से लगभग 250 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें से 150 प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी।
सहस्त्रधारा रोड स्थित एक होटल के सभागार में ‘उत्तराखंड आईडल’ का पहला चरण का शुभारंभ मुख्य अतिथि मदन मोहन डुकलान और अभिनेता अशोक चौहान ने किया गया। उत्तराखंड आईडल टीम से अंजू भंडारी ने देंणा हुवे खोली का गणेशाय, गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि साहित्यकार मदन मोहन डुकलान ने कहा कि उत्तराखंड आईडल जैसा मंच तैयार करने व छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे लाने का यह सार्थक प्रयास है। प्रतियोगिता के माध्यम से पर्वतीय क्षेत्रों की उभरती प्रतिभाओं को संगीत के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा ।
कार्यक्रम में अगले राउंड के लिए चुने गए, प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक कुमाउनी, गढ़वाली जौनसारी के साथ हिंदी गानों की शानदार प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता में उत्तराखंड़ के लोक गायिका मधु बेरी, रेखा धस्माना उनियाल व विमल उनियाल जज की भूमिका में रहे ।
आरएस मीडिया के चन्दन सिंह ने कहा कि दिल्ली में दो और हल्द्वानी में एक और अब देहरादून ओड़िशन के सफल आयोजन के बाद उतराखंड आईडल अब सेमीफाइनल की ओर बढ़ रहा हैं। सेमीफाइल सितम्बर माह में दिल्ली किया जाएगा ।गीत संगीत की प्रतियोगिता को यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक के माध्यम से लाइव प्रसारित किया गया ।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार एल मोहन लखेड़ा, उतराखंड आईडल की टीम से ब्रिजेश भंडारी, चंदन सिंह, अंजू भंडारी, सुरेश चंद्र, रामपाल किमोली, लक्ष्मी वेदवाल, करण , आदि के साथ कला साहित्य जगत की गणमान्य हस्तियां मौजूद रही।