पिकल बॉल वर्ल्ड कप में भारत का शानदार प्रदर्शन

  • अवादा ग्रुप की सिंदूर मित्तल ने जीता रजत पदक

देहरादून। फ्लोरिडा (अमेरिका) में आयोजित पिकल बॉल वर्ल्ड कप 2025 में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में अवादा ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन (उपाध्यक्ष) सिंदूर मित्तल अपना जलवा दिखाते हुए रजत पदक अपने नाम किया।

सिंदूर मित्तल ने  यह ऐतिहासिक जीत महिला ओपन डबल्स 5.0 श्रेणी में अपनी जोड़ीदार रक्षिका रवि के साथ साझेदारी में हासिल की। दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ियों के बीच इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में सिंदूर मित्तल और रक्षिका रवि की जोड़ी ने असाधारण खेल का प्रदर्शन किया। उनकी इस शानदार साझेदारी और जीत ने पिकल बॉल के अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर भारत की स्थिति को मज़बूती से स्थापित कर दिया है।

अपनी इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर बात करते हुए सिंदूर मित्तल ने कहा, “पिकल बॉल एक ऐसा खेल है जो फुर्ती, रणनीति, दृढ़ संकल्प और टीम वर्क को महत्व देता है। पिकल बॉल जैसे उभरते खेल में वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करना और देश के लिए पदक घर लाना एक अविश्वसनीय और गर्व का अनुभव है। इस खेल की तेज़ी से बढ़ती लोकप्रियता और विश्व पटल पर भारत की बढ़ती उपस्थिति का स्पष्ट प्रमाण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *