ईशान खट्टर और मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘पिप्पा‘ का गाना ‘करार ओई लौहो कोपट‘ (Karar Oi Louho Kopat) विवादों में छा गया है। ए.आर. रहमान (AR Rahman) के द्वारा गाए गए इस गाने पर मचे बवाल के बीच ‘पिप्पा’ के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए माफी मांगी है।
सफाई देते हुए आगे कहा गया, “हमने गीत के लिए लाइसेंस समझौते के लेटर और भावना दोनों का ईमानदारी से पालन करते हुए इस गीत के निर्माण के लिए कदम उठाया, जैसा कि स्वर्गीय श्रीमती कल्याणी काजी के साथ विधिवत साइन किया गया था और श्री अनिर्बान काजी इसके गवाह थे। हमारा इरादा गीत के सांस्कृतिक महत्व को श्रद्धांजलि देना था और हमने समझौते में निर्धारित शर्तों का पालन किया है, जिसमें हमें एक नई रचना के साथ गीत का उपयोग करने की अनुमति दी थी।
ऑस्कर विनिंग सिंगर ए.आर. रहमान ने बंगाली कवि नजरुल इस्लाम के देशभक्ति गीत ‘करार ओई लौहो कोपट’ को अपने वर्जन में गाया। इस गाने की धुन बदलने पर अनिर्बान काजी ही नहीं, बल्कि फैंस भी काफी नाराज हैं।