पीएम की रैली को सफल बनाने का आह्वान

  • भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में रैली को सफल बनाने पर चर्चा

देहरादून। भाजपा महानगर की एख बैठक आयोजित की जिसमें करनपुर, अम्बेडकर व डालनाला मंडल के पदाधिकारियों व पार्षदों ने भाग लिया। बैठक में मुख्य रूप से नौ नवम्बर को होने वाली प्रधानमंत्री की रैली को सफल बनाने पर चर्चा की गई।
परेड ग्राउंड स्मथित हानगर कार्यालय में आयोजित बैठक में महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने अपने कहा कि भाजपा ने उत्तराखंड का निर्माण करने के साथ ही विकास कार्यों को नया आयाम दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है। यही वजह है कि सरकार ने आल वेदर, रेलवे लाइन, हाईवे समेत विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया है। इसलिए रैली को सफल बनाने के लिए जी—जान से जुटना होगा। राजपुर विधायक खजान दास ने कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में  आम जनमानस को रैली में लाने का आह्वान किया। बैठक में मेयर सौरभ थपलियाल,संजय गुप्ता, महानगर उपाध्यक्ष ओम कक्कड़, संकेत नौनियाल, महानगर  मीडिया प्रभारी अक्षत जैन, मंडल अध्यक्ष  राहुल लारा , पूनम शर्मा, अवधेश तिवारी, साक्षी शंकर, राहुल पंवार, रानी सैनी, वीरेश जैन, कुलवंत सूद, मनोज पटेल, राजीव, नीलम वर्मा, अजय आकाश,  पार्षद रोहन चंदेल, वंशिका सोनकर, रवि गोलू, अशोक डोबरियाल आदि कार्यकर्ता बैठक में शामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *