पेसलवीड कालेज में खुला यूओयू का अध्ययन केन्द्र
देहरादून। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) ने पेसलवीड कालेज के साथ एक एमओयू किया है। इसके तहत पेसलवीड कालेज में यूओयू का अध्ययन केन्द्र का संचालित किया जाएगा। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।
बृहस्पतिवार को मसूरी रोड स्थित पेसलवीड परिसर में उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत की मौजूदगी में उत्तराखण्ड मुक्त विवि के कुलपति डा. नवीन चन्द्र लोहानी एवं रजिस्ट्रार डा. खेमराज भट्ट तथा पेसलवीड कालेज के अध्यक्ष डा. प्रेम कश्यप ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्तराखंड तेजी से आगे बढ़ रहा है। भारत के टाप 100 विश्वविद्यालयों की रैकिंग में उत्तराखंड के आठ विवि शामिल हैं। उम्मीद है कि उत्तराखंड शीघ्र ही शत प्रतिशत शिक्षित राज्य की श्रेणी में आ जाएगा। यूओयू के कुलपति डा. नवीन चन्द्र लोहानी ने कहा कि पेसल वीड कालेज एक महत्वपूर्ण अध्ययन केंद्र के रूप में कार्य करेगा।
इस मौके पर संस्थान के सचिव आकाश कश्यप, प्रबंधन समिति के सदस्य विनोद शर्मा, मेजर जनरल शम्मी सबरवाल, किरन कश्यप, राशि कश्यप, पेसल वीड कालेज की प्राचार्य डा. अनिता वर्मा समेत अनेक लोग मौजूद थे।