प्रदेश में 108 सेवा की 272 एम्बुलेंस अलर्ट मोड पर

  • दीपावली के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारी पूरी
  • राजधानी के मुख्य चौराहों पर तैनात की गई एम्बुलेंस

देहरादून। 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा मुख्यालय में दीपावली की तैयारियों को लेकर जीएम प्रोजेक्ट्स अनिल शर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में आगामी त्यौहारों के मद्देनजर किसी भी आपातस्थित से निपटने के लिए की गयी तैयारियों की समीक्षा की गई।

बैठक में जीएम प्रोजेक्ट्स अनिल शर्मा ने दीपावली पर्व को देखते हुए प्रदेश में तैनात समस्त 272 एम्बुलेंस को हाई अलर्ट पर रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कर्मचारियों को किसी भी आपातस्थित से निपटने के लिए मुस्तैद रहने को कहा। उन्होंने कहा कि दीपावली के दौरान संवेदनशील स्थानों पर तैनात एम्बुलेंस जाम में न फंसे इसके लिए भी व्यापक स्तर पर तकनीकी तैयारियां की गयी है, ताकि जाम, भीड$-भाड$, आदि स्थिति की पूर्व सूचना देहरादून स्थित केन्द्रीय काल सेंटर को मिल सके। देहरादून जिले में सर्वे चौक, घंटाघर, जाखन, रायपुर, बल्लूपुर चौक, प्रेमनगर, विधानसभा, रेसकोर्स में मुख्य चौराहो पर एम्बुलेंस की तैनाती की गयी है, ताकि किसी भी आपातस्थिति की सूचना मिलने पर तत्काल एम्बुलेंस को किसी भी दिशा में रवाना किया जा सके। 108 सेवा के प्रदेश मुख्यालय के साथ—साथ जनपदों में कार्यरत कर्मचारी दीपावली के दिन अवकाश पर भी सेवा में तैनात रहेंगे। पिछले वर्ष धनतेरस से लेकर दीपावली के दौरान अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक आपातकालीन सूचनाएं मिलने के कारण अधिक सर्तकता बरती जा रही है ताकि किसी को भी परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि अन्य दिनों की अपेक्षा आपातकालीन सहायता हेतु अधिक फोन आने की संभावना को देखते हुए केन्द्रीय काल सेन्टर में अतिरिक्त टेक्निकल स्टाफ की ड्यूटी लगायी गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में 108 आपातकालीन सेवा द्वारा मोबाईल टीमों का भी गठन किया गया है जो सुबह आठ से लेकर रात्रि 12 बजे तक देहरादून के साथ—साथ प्रत्येक जनपदों में तैनात कर्मचारियों की मुस्तैदी का भी आंकलन कर रही है। इसके अलावा 18 अतिरिक्त बैकअप एम्बुलेंस की भी तैनाती की गयी है। उन्होंने कहा कि संस्था का पहले दिन से प्रयास रहा है कि 108 सेवाओं के जरिए लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरना है।
-—-—-—-—-—-—-—-
खुशियों की सवारी भी मुस्तैद 
देहरादून। दीपावली के मद्देनजर खुशियों की सवारी (केकेएस) सेवा को भी अलर्ट मोड में रखा गया। त्यौहारों को देखते हुए इस बात का खास ध्यान रखा जा रहा है कि गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व होने वाली अल्ट्रासाउन्ड आदि जांचे आसानी से हो सके। इसके साथ ही प्रसव उपरान्त महिलाओं को बिना किसी असुविधा के घर तक पहुंचाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *