प्रधानाचार्य पदोन्नति परीक्षा समर्थक मंच ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का जताया आभार

देहरादून। विभागीय प्रधानाचार्य पदोन्नति परीक्षा समर्थक मंच के शिक्षकों ने संशोधन नियमावली के लिए मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का आभार जताया।

बुधवार को परीक्षा समर्थक मंच ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की गई जिसमें उन्होंने संशोधित नियमावली लाने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि संशोधन से 15000 से अधिक शिक्षक लाभान्वित होंगे। इसके अलावा मंच ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट व शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत से भी मुलाकात कर पदोन्नति परीक्षा के समर्थन में बात रखी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रधानाचार्य के 1385 और प्रधानाध्यापक के 910 पद स्वीकृत हैं। दोनों के बीच 475 पदों का अंतर है जिसे पाटने के लिए विभागीय पदोन्नति परीक्षा आवश्यक है। साथ ही पदोन्नति के लिए हर संभव उपाय करने का आग्रह भी किया गया। उन्होंने विभागीय मंत्री से लोक सेवा आयोग से शीघ्र विज्ञापन जारी करवाने का भी अनुरोध किया। इस मौके पर प्रांतीय महासचिव डा. कमलेश कुमार मिश्र, प्रांतीय संयोजक बृजेश पंवार, नरेंद्र सिंह बिष्ट, अनिल राणा, जवाहर रावत, राकेश उनियाल, चंडी प्रसाद, योगेंद्र सिंह नेगी, द्वारिका प्रसाद पुरोहित, शंकर डबराल, आकाश चौहान आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *