- शिक्षक संघ ने एक तरफा कार्रवाई बताकर जताया रोष
देहरादून। उत्तराखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में राजकीय प्राथमिक विद्यालय बांध विस्थापित बंजारावाला की प्रधानाध्यापक के निलम्बन पर चर्चा की गई। बैठक में संघ ने निलम्बन की कार्रवाई को एक तरफा बताते हुए निरस्त करने की मांग की गई।
मंगलवार को रेसकोस स्थित शिक्षक भवन में रायपुर कार्यकारिणी की बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि शिक्षा विभाग ने प्रधानाध्यापक का पक्ष जाने बगैर निलम्बन करना तर्कसगंत नहीं है। विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि बारिश के चलते मैदान पानी से भरा हुआ था जिससे कक्षाओं में जाने में असुविधा हो रही थी। इसलिए शिक्षकों व भोजना माताओं द्वारा निर्माण कार्य की अवशेष रोड़ी उठाकर गेट से कक्षाओं तक डालने का कार्य किया जा रहा था, ताकि कक्षाओं तक जाने में असुविधा न हो। मध्यातंर में शिक्षक जब भोजन करने लगे उसी दौरन बच्चे उन रोड़ी पर खेलने लगे जहां पर निर्माण कार्य चल रहा था। जानकारी मिलने पर तत्काल शिक्षकों ने बच्चों का कक्षाओं में भेजा। इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया जिससे शिक्षकों की छवि धूमिल हुई है। उन्होंने तत्काल प्रधानाध्यापक का निलम्बन निरस्त करने की मांग की।
बैठक में शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष अरविन्द सिंह सोलंकी, मंत्री विनोद सिंह असवाल, कोषाध्यक्ष प्रशांत सकलानी समेत कार्यकारिणी के अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।