- राजकीय महाविद्यालय मालदेवता में शिक्षक-अभिभावक संघ का गठन
देहरादून। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता में अभिभावक शिक्षक संघ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से सर्वसम्मति से शिक्षक अभिभावक संघ का गठन किया गया। बैठक में बड़ी संख्या में अभिभावकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
बृहस्पतिवार को प्राचार्य कक्ष में हुई बैठक में अभिभावक शिक्षक संघ के गठन की प्रक्रिया शुरू हुई। प्राचार्य की मौजूदगी में अध्यक्ष पद पर प्रीति नैथाणी, उपाध्यक्ष पर वीरेंद्र नरवाल, सचिव पद पर महाविद्यालय के सैन्य विज्ञान प्रभारी प्रो. यतीश वशिष्ठ, कोषाध्यक्ष पद पर किशन सिंह नेगी, उपसचिव अमन सिंह राणा को चुना गया। इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य प्रो. महेंद्र सिंह पंवार, प्रो. जीसी डंगवाल, डा. कविता काला, डा. डिम्पल भट्ट, डा. आशुतोष मिश्र, डा. रामचंद्र नेगी, डा. सुमन गुसाईं, डा. श्रुति चौकियाल, डा. लीना रावत, डा. कपिल सेमवाल आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डा. विनोद साह ने किया।