फार्मेसी के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं

  • मरीजों को स्वस्थ्य रखने में फार्मेसिस्टों की महत्वपूर्ण भूमिका
  • एसडीबीआईटरी में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह
  • खेलकूद समेत विभिन्न प्रतियोगिताआें का आयोजन

देहरादून। श्री देव भूमि इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन साईंस एण्ड टैक्नोलाजी में 64वां राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर खेलकूद समेत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया।

पौंधा स्थित परिसर में कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के अध्यक्ष श्रीनिवास नौटियाल एवं निदेशक डा. शिवानंद पाटिल ने किया। डा. पाटिल ने छात्र-छात्राओं को फार्मेसी के क्षेत्र में होने वाले बदलाव के प्रति जागरुक किया। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डा. विजय जुयाल ने कहा कि फार्मेसी के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं है। साथ ही अस्पतालों में मरीजों के सुरक्षित रखनें में फार्मासिस्टों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि फार्मेसी, नर्सिंग, पैरामैडिकल के आपसी सहयोग से देश के हेल्थकेयर सिस्टम को बेहतर बनाया जा सकता है। फार्मेसी सप्ताह के दौरान बैडमिंटन, टग ऑफ वार, शतरंज, कैरम, शॉट पुट, फेस पेंटिंग, फूड स्टॉल, म्यूजिकल चेयर, रंगोली, पोस्टर प्रेजटेंशन, रक्तदान शिाविर, सास्कृतिक कार्यक्रम समेत अनेक गतिविधियां आयोजित की गई। प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को मेडल एवं संर्टफिकेट देकर सम्मानित भी किया गया। बैडमिंटन डब्लस (पुरुष वर्ग) में हम्द (फार्मडी द्वितीय वर्ष), बैडमिंटन सिंगल (पुरुष वर्ग) में नदीम (बीफार्म द्वितीय वर्ष), बैडमिंटन सिंगल (महिला वर्ग) में शबनम (फार्म. डी. पंचम सेमेस्टर), शतरंज (पुरुष वर्ग) में सांगा, शतरंज महिला वर्ग में ज्योति, शॉट पुट पुरुष वर्ग आयुष, शाट पुट महिला वर्ग मनीषा, फेस पेंटिंग में रितिक, आनंद फूट स्टॉल में निधि,तेजस, हिमांशु एवं अमनदीप, म्यूजिकल चेयर (पुरुष वर्ग) में रिहान, महिला वर्ग में गरिमा, रंगोली में सूजल रावत एवं आदर्श, पोस्टर प्रेजेंटेशन में हम्द, रितिका, सृष्टि, डिस्कस थ्रो पुरुष वर्ग में आयुष, महिला वर्ग में मनीषा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *