फ्लाइट में बम की सूचना से जॉली ग्रांट एयरपोर्ट में मचा हड़कंप, सक्रिय हुई सुरक्षा एजेंसियां

 

 

*कोतवाली डोईवाला*

 

 

आज दिनांक:15/10/24 को कोतवाली डोईवाला पर NPS मुंग पुत्र  NGK थंग (उप-कमाण्डेट/कासो) CISF यूनिट ASG देहरादून(जौलीग्रान्ट) द्वारा प्रा0पत्र दिया कि दिनांक 15.10.2024 को “X” HANDLE (सोशल मीडिया) पर एक फ्लाइट में बम होने की फर्जी/ भ्रामक पोस्ट अपलोड की गयी , उक्त पोस्ट के तथ्यों की जाँच करने पर पोस्ट फर्जी व भ्रमक पायी गयी है । वादी द्वारा दिये गये प्रा0पत्र के आधार पर कोतवाली डोईवाला पर मु0अ0स0 304/24 धारा 132/351(3)/353(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । अभियोग की विवेचना प्रचलित है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *