👉*चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल*
👉*अभियुक्त के कब्जे से लगभग 02 लाख रुपये कीमत के चोरी के आभूषण व नगदी बरामद*
👉*गिरफ्तार अभियुक्त नशे का है आदि, नशे की पूर्ति के लिए दिया था चोरी की घटना को अंजाम*
*कोतवाली डालनवाला*
थाना डालनवाला पर दिनांक 29-02-2024 को वादी इमरान पुत्र शरीफ अहमद निवासी- संजय कालोनी लास्ट, इन्दर रोड, डालनवाला, जनपद देहरादून ने लिखित तहरीर दी कि दिनाँक 27/02/2024 को वे परिवार सहित अपने बिजनौर स्थित पैतृक निवास पर गये थे, आज जब घर वापस आये तो देखा की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी अनुपस्थिति में उनके संजय कालोनी स्थित घर के अन्दर से आभूषण व कुछ नकदी चोरी कर ली है। तहरीर पर तत्काल थाना डालनवाला पर मु0अ0सं0-52/2024, धारा- 380 भादवि पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक डालनवाला द्वारा उक्त चोरी हुये माल की बरामदगी हेतु पुलिस टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा सूचना तन्त्र को सक्रिय कर घटनास्थल के आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर चोरी के अनावरण हेतु सुरागरसी-पतारसी करते हुए दिनांक 29/02/2024 को अभियुक्त नजर उर्फ गोल्डी पुत्र नजमी निवासी- लास्ट इन्दर रोड, डालनवाला, जनपद देहरादून, उम्र 23 वर्ष को इन्दर रोड पुल के पास से चोरी किये गये शत प्रतिशत माल (जेवरात) के साथ गिरफ्तार किया एवं बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदि है तथा अपने नशे की पूर्ति के लिए ही उसके द्वारा चोरी की घटना का अंजाम दिया गया था। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जिसे मा0 न्यायालय के आदेशानुसार जिला कारागार सुद्धोवाला देहरादून दाखिल किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*
नजर उर्फ गोल्डी पुत्र नजमी निवासी- लास्ट इन्दर रोड, डालनवाला, जनपद देहरादून उम्र 23 वर्ष
*अभियुक्त से बरामदगी का विवरण*
1- दो पीली धातु के गले के हार,
2- एक पीली धातु की नथ,
3- एक पीली धातु की अंगूठी,
4- एक पीली धातु का कान का बूंदा,
5- दो जोड़ी सफेद धातु की पायल,
6- एक सफेद धातु का हार,
7- तीन जोड़ी सफेद धातु के बिछुए,
8- एक जोड़ी सफेद धातु का शौकबंद,
9- नकदी 4800/- रुपये
*( बरामद माल की अनुमानित कीमत लगभग 02 लाख रुपये है)*
*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 ना0पु0 राकेश पुण्डीर, चौकी प्रभारी आराघर, कोतवाली डालनवाला, देहरादून
2- उ0नि0 ना0पु0 सरिता बिष्ट
3- का0 917 ना0पु0 विजय सिंह
4- का0 1403 ना0पु0 गजेन्द्र सिंह,
5- का0 883 ना0पु0 आदित्य राठी
6- का0 1486 ना0पु0 जगवीर सिंह,