- एसबीपीएस में वाचन एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित
देहरादून। सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में वाचन एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा नौवीं से 11वीं तक छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ सहभागिता की। प्रतिभागियों के प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।
शनिवार को हरिद्वार बाईपास स्थित एसबीपीएस परिसर में ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मानव नौकरियों को छीन लेगा‘’ और ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव एक अच्छा विचार है या बुरा विचार’ विषय पर छात्र-छात्राओं ने अपने बौद्धिक कौशल व प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों ने तर्कों के साथ बड़ी बेबाकी से विषय के पक्ष व विपक्ष में अपनी बात रखी। प्रतियोगिता के दौरान छात्र-छात्राओं का भाषण कौशल, आत्म विश्वास और उच्चारण का प्रदर्शन सराहनीय रहा है। निर्णायक मंडल ने विभिन्न मानदंडों के आधार पर छात्रों का मूल्यांकन किया। प्रतियोगिता के विजेताओं को मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन बलूनी प्रमाण पत्र प्रदान किया। श्री बलूनी ने कहा कि छात्र-छात्राओं के समग्र विकास के लिए ऐसी गतिविधियों का आयोजन जरूरी है। ऐसे आयोजनों से छात्रों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मौका मिलता है। प्रधानाचार्य पंकज नौटियाल ने भी छात्रों के प्रदर्शन की सराहना की।