बन्द घर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 01 अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

 

*अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गई नगदी हुई बरामद*

 

*कोतवाली पटेलनगर*

 

दिनांक 21-02-2024 को वादी श्री देवी लाल पुत्र स्व0 श्री लक्ष्मण सिह निवासी म0नं0-707 ब्रहमपुरी माजरा कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून द्वारा थाना पटेलनगर पर एक लिखित प्रार्थना पत्र अपने घर से नगदी आदि सामान चोरी होने के सम्बन्ध मे दाखिल किया गया । जिस पर तत्काल थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0-130/2024 धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया ।

उक्त सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा वादी से पूछताछ कर घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया व मुखबीर खाश मामूर किये गये जिसके क्रम मे पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर ब्रहमपुरी PWD कार्यालय से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 7000/- रु0 नगदी बरामद की गई, जिसको अभियुक्त द्वारा उक्त घर से चोरी करना स्वीकार किया गया। अभियुक्त को आज नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

 

*नाम पता अभियुक्त-*

 

1- फारुख पुत्र अलीहसन निवासी ब्राहमणवाला निकट शिव मन्दिर थाना जनपद देहरादून उम्र-26 वर्ष।

 

*बरामदगी माल -*

 

1-नगदी-7000/-रु0

 

*पुलिस टीम-*

 

1.अ0उ0नि0 विजेन्द्र सिह कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।

2. कानि0 मनोज कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।

3-कानि0 नसीम खान कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *