- सोशल बलूनी शूटिंग एकेडमी में एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय का शूटिंग ट्रायल सम्पन्न
देहरादून। सोशल बलूनी शूटिंग एकेडमी में हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय का शूटिंग की ट्रायल सम्पन्न हो गया। ट्रायल में गढ़वाल विश्वविद्यालय से सम्बंद्ध महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
हरिद्वार बाईपास स्थित सोशल बलूनी शूटिंग एकेडमी में गढ़वाल विश्वविद्यालय का 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर एयर राइफल की प्रतियोगिता हुई। 10 एम एयर पिस्टल में निखिल जीना ने सर्वाधिक स्कोर करके प्रथम स्थान पर रहे। वहीं 10 मीटर एयर राइफल में रिया नेगी सर्वाधिक स्कोर के साथ ही प्रथम स्थान पर रही। दिसम्बर में मेरठ स्थित सुभारती यूनिवर्सिटी में होने वाली आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में दोनों प्रतिभागी शामिल होंगे। एसबीपीएस के एमडी विपिन बलूनी ने दोनों चयनित प्रतिभागियों को हौंसला बढ़ाते हुए बधाई दी और भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर डीबीएस पीजी कालेज के प्राचार्य डा. वीसी पाण्डेय, प्रोफेसर गोरखनाथ, एसके सार्की, जेपी गुप्ता, शिव कुमार अग्निहोत्री समेत हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय के अधिकारी मौजूद थे।