- एसबीपीएस के पांच बाक्सरों ने फाइनल में जगह बनाई
- कर्नल केएस मल्ल जिलास्तरीय बाक्सिग चैम्पियनशिप
देहरादून। सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल (एसबीपीएस) के मुक्केबाजों ने कर्नल केएस मल्ल की स्मृति में आयोजित जिलास्तरीय बाक्सिंग चैंम्पियनशिप के दूसरे दिन भी अपना दबदबा बनाए रखा। प्रतियोगिता के विभिन्न आयु वर्ग स्पर्धाओं में एसबीपीएस के आधा दर्जन से भी अधिक मुक्केबाजों ने सेमीफाइनल और फाइनल में जगह बना ली है।
बुधवार को मिनी ब्वायज में स्कूल के मुक्केबाज अभिनव चमोली और सब जूनियर गल्र्स में लैला अली ने फाइनल में जगह बना ली है। इसके अलावा सब जूनियर ब्वायज में अंश ठाकुर और अंगद सेमीफाइनल में पहुंच गये हैं। जूनियर गल्र्स में स्कूल की बाक्सर वंशिका चरण, अंशिका विद्वान और मुस्कान बिष्ट भी फाइनल में पहुंच चुकी हैं। इससे पूर्व बुधवार को प्रतियोगिता के दूसरे दिन के खेल का शुभारंभ सेवानिवृत्त एसपी डीपी जुयाल व सामाजिक कार्यकत्र्ता वीर सिंह पंवार ने किया। इस दौरान देहरादून बाक्सिंग एसोसिएशन के संरक्षक एवं सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर विपिन बलूनी ने खिलाडडो को खेल भावना के तहत मुकाबले में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खेल से हमारे जीवन में प्रतिस्पर्धा के साथ ही अनुशासन और टीम लीडरशिप की भावना भी पैदा होती है। साथ ही खेल से छात्रों का शारीरिक व मानसिक विकास भी होता है।
इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. धर्मेंद्र प्रकाश भट्ट, उपायक्ष बीएस रावत, महासचिव दुर्गा थापा क्षेत्री, सचिव अनिल चंद्र कंडवाल, कोषायक्ष उमेश कुमार मौर्य, एस्पायर बाक्सिंग अकादमी के डायरेक्टर मेजर हरीश कनवाल, सोशल बलूनी बाक्सिंग अकादमी के कोच प्रदीप कुमार एेरी, निर्णायक कपिल देव बिष्ट, भगवान सिंह, प्रदीप थापा, संध्या थापा, पूजा नेगी, विजय ठाकुर, अंकित आदि मौजूद थे।