- स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते दो गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रांज मेडल
- आरना चौहान ने बायथल और ट्रायथल में जीते दो गोल्ड मेडल
देहरादून। सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल (एसबीपीएस) ने राज्यस्तरीय बायथल और ट्रायथल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल की छात्रा आरना चौहान ने लड़कियों की अंडर-13 वर्ग में बायथल और ट्रायथल की दोनों प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल जीते। आरना चौहान का चयन नेशनल के लिए चयन हुआ।
बलूनी ग्रुप के एमडी विपिन बलूनी ने शानदार उपलब्धि पर खुशी जताते हुए विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं और उम्मीद जतायी कि नेशनल में भी उनका प्रदर्शन बेहतर रहेगा। 32 एमपीएयू बायथल और ट्रायथल स्टेट चैम्पियनशिप 2025 का आयोजन काशीपुर में किया गया था। प्रतियोगिता में एसबीपीएस के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। आरना चौहान के अलावा स्कूल की कक्षा नौ की छात्रा अवनि राणा ने अंडर-15 गर्ल्स में बायथल में ब्रॉन्ज और ट्रायथल में सिल्वर मेडल जीता और नेशनल के लिए चयन हुआ। इसके अलावा नमया महतो ने अंडर-15 गर्ल्स में नेशनल बायथल और ट्रायथल के लिए चयन हुआ। नेशनल गेम्स इंदौर में आयोजित होंगे।
गौरतलब है कि बायथल में दौड़ और तैराकी दोनों शामिल होता है जबकि ट्रायथल एक यूआईपीएम खेल है जो आधुनिक पेंटाथलॉन का एक रूप है, जिसमें तैराकी, निशानेबाजी और दौड़ शामिल होती है। इस मौके पर प्रधानाचार्य पंकज नौटियाल ने भी तीनों छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं हैं।