बैडमिंटन कोर्ट की उभरती सितारा है अनुश्वी

  • अंडर-11 से लेकर अंडर-17 तक जीत चुकी है कई मेडल

देहरादून। सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल (एसबीपीएस) की बैडमिंटन में उभरती सितारा अनुश्वी सजवाण ने जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है। पांचवीं कक्षा की छात्रा अनुश्वी ने विभिन्न आयु वर्गों में प्रतिभाग करते हुए हर आयु वर्ग में मेडल हासिल कर सभी को चौंका दिया है।


बृहस्पतिवार को हरिद्वार बाईपास स्थित स्कूल में बलूनी ग्रुप के एमडी विपिन बलूनी ने अनुश्वी  को सम्मानित किया। श्री बलूनी ने कहा कि अनुश्वी में जबरदस्त प्रतिभा है और निकट भविष्य में वह कोर्ट को मल्लिका होगी। खास बात यह है कि अनुश्वी ने अंडर-11 से लेकर अंडर-17 के हर स्पर्धा में प्रतिभाग किया और मेडल जीते। पौड़ी में आयोजित डिस्ट्रिक बैडमिंटन चैम्पियशिप में अनुश्वी सजवाण ने अंडर-11 सिंगल और डबल में गोल्ड मेडल जीता। अंडर-13 में अनुश्वी ने सिंगल में सिल्वर और डबल में गोल्ड जीता। अंडर-15 के एकल में सिल्वर मेडल जीती, जबकि डबल में एक बार फिर विजेता बनी। इसके अलावा अंडर-17 में अनुश्वी डबल में गोल्ड मेडलिस्ट बनी। पिछले साल भी अनुश्वी ने अंडर-9 में डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैम्पियनशिप खिताब अपने नाम किया था। अनुश्वी की शानदार उपलब्धि पर स्कूल में हर्ष का माहौल है और वह स्कूल की सबसे चर्चित खिलाडि$यों में शुमार हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *