- जिला स्तरीय बैटमिटन प्रतियोगिता में जीते तीन गोल्ड समेत छह मेडल
देहरादून। सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल (एसबीपीएस) के शटलरों ने जनपद स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में अपना जलवा बिखेरा। प्रतियोगिता की विभिन्न स्पर्धाओं में स्कूल के शटलरों ने तीन स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक अपने नाम किया।
मंगलवार को स्कूल पहुंचने पर बलूनी ग्रुप के एमडी विपिन बलूनी ने पदक विजेताओं को सम्मानित किया। श्री बलूनी ने कहा कि छात्रों में अपार प्रतिभा है। निकट भविष्य में उक्त खिलाड़ी प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। एसबीपीएस बैडमिंटन एकेडमी के कोच ओम सिमल्टी ने बताया कि परेड ग्राउंड स्थित मल्टीपरपज हाल में आयोजित जनपद स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में अनस्वी सजवान ने अंडर-13 डबल में स्वर्ण पदक जीता, जबकि व्यक्तिगत में अनस्वी ने कांस्य पदक हासिल किया। वहीं अद्विता ने अंडर-13 एकल वर्ग में रजत पदक और डबल्स में स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा श्रेयांश ने अंडर -13 ब्वायज सिंगल में रजत और डबल में स्वर्ण पदक जीता। प्रतियोगिता में 200 से भी अधिक बच्चों ने भाग लिया। प्रधानाचार्य पंकज नौटियाल ने भी पदक विजेताओं को शुभकामनाएं दीं।