एनडीआरएफ कंट्रोल रूम द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद में 3.1 रिक्टर स्केल का भूकंप आया है
*उक्त के संबंध में तहसीलों से सूचना प्राप्त की जा रही है*

तहसीलों से भूकम्प, बारिश एवं आपदा की सूचना
तहसील सदर में बून्दा बान्दी हो रही है।
तहसील डोईवाला में हल्की बारिश हो रही है
तहसील ऋषिकेश में बारिश नहीं हो रही है
तहसील मसूरी में बून्दा बान्दी हो रही है।
तहसील विकासनगर में बारिश नहीं हो रही है
तहसील कालसी में बून्दा बान्दी हो रही है।
तहसील चकराता में बून्दा बान्दी हो रही है।
तहसील ट्यूनी में बारिश नहीं हो रही है
समस्त तहसीलों से आपदा संबंधित सूचना सामान्य है
*डेल्टा कन्ट्रोल रूम एवं सिटी कन्ट्रोल रूम द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद के समस्त थानों में भूकम्प सम्बन्धी सूचना शून्य है।*
*एस.डी.आर.एफ. कन्ट्रोल रूम द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद में भूकम्प सम्बन्धी सूचना शून्य है।*
But generally earthquake of magnitude 5 or above is hazardous .