
नोएडा
आज महाकौथिग के प्रथम दिन का शुभारंभ
गौतम बुद्ध नगर के ACP हरीश चंद्र जी व DCP मनीष कुमार मिश्र जी द्वारा रिबन काटकर
मां नंदा देवी डोला यात्रा भगवत मनराल ग्रुप नरेंद्र पाथरी ग्रुप की प्रस्तुति के साथ महाकौथिग का शुभारंभ हुआ।
जिसके बाद मंच पर वर्तमान आदित्य घिल्डियाल,और भूतपूर्व अध्यक्षों, उपाध्यक्ष, महासचिव द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर एसीपी हरीश चंद्र जी ने कहा कि यहां हमे उत्तराखंड की भव्यता देखने को मिलती है।
आने वाली पीढ़ी को भी संस्कृति से रूबरू करवाने का आह्वाहन किया।
साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड अपने कठिन परिश्रम के लिए जाना जाता है व सफल कार्यक्रम की बधाई के साथ पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
वहीं डीसीपी मनीष कुमार मिश्र जी ने कहा कि
महाकौथिग अपनी अद्भुत, अविस्मरणीय, सांस्कृतिक, धार्मिकता, के लिए जाना जाता है। साथ ही यहां की मिठाई, बड़ी बड़ी जलेबी,का आंनद लेने की बात भी कही।
साथ ही सामूहिक जिम्मेदारी से मेले को सफल बनाने का भी आह्वाहन किया।
मुख्य आयोजक राजेंद्र चौहान जी ने पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह जी का पूर्ण सहयोग हेतू हार्दिक आभार व्यक्त किया है।
13 वाँ महाकौथिग मेले का प्रथम दिन का विधिवत कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा।
(वृहस्पतिवार 21 दिसम्बर) 2023
महाकौथिग उदघाटन प्रातः10:30 बजे
नंदा देवी माँ भगवती यात्रा 11:30 बजे
अपराहन 3:30 पर प्रसिद्ध कलाकारो की प्रस्तुति जिसमे लोक गायक सौरभ मैठानी, लोक गायिक
मुकेश शर्मा, इंदर आर्य, लोकगायिका
दीपा नगरकोटी, मृणाल रतूड़ी।
महा आरती शिव स्तुति साय=7:45 बजे से 8 बजे तक
इस अवसर पर मुख्य संयोजक राजेंद्र चौहान, कल्पना चौहान अध्यक्ष आदित्य घिल्डियाल, महासचिव लक्ष्मण रावत, उपाध्यक्ष हरीश असवाल,मीडिया प्रभारी रजनी जोशी,नरेंद्र सिंह,जगत रावत,इंदिरा चौधरी,रेखा चौहान,विकास,तान्या, सुबोध,आदि सदस्य उपस्थित रहे।