देहरादून। एसजीआरआर पीजी कालेज में उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर आयोजित किया गया। एक दिवसीय शिविर में भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साह के भाग लिया।
रविवार को आयोजित एक दिवसीय एनएसएस शिविर में स्वयंसेवियों ने कालेज परिसर में श्रमदान किया गया। इसके बाद ‘उत्तराखंड राज्य की संस्कृति एवं विविधता’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में सुनील सिंह नेगी (बीएससी तृतीय सेमेस्टर) ने प्रथम, सूरज कुमार (बीएससी तृतीय सेमेस्टर)ने द्वितीय व प्रिया (बीएससी तृतीय सेमेस्टर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में प्रोफेसर संदीप सिंह नेगी व प्रोफेसर हरीश जोशी शामिल थे। इससे पूर्व कार्यक्रम अधिकारी अनीता मनोरी ध्यानी ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि मुख्य नियंता प्रो. हर्षर्वान पंत ने स्वयंसेवियों की सराहना की। इस मौके पर प्रो $संजय कुमार पडलिया, प्रो. सुमंगल सिंह, जितेंद्र कुमार एवं सुखविंदर सिंह, एनएसएस के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा. अनीता मनोरी ध्यानी एवं डा. महेश कुमार ने सभी का आभार जताया।