मंहगी गाड़ियों के साथ सड़क पर कर रहे थे मस्ती दून पुलिस ने सिखाया सबक एक कार सात मोटरसाइकिल सीज

 

 

*रेस ड्राईविंग, माॅडीफाई साइलेंसर, पटाखे छोड़ने वाली बाइर्कस के विरूद्ध दून पुलिस की बडी कार्यवाही*

 

*रेस ड्राईविंग, माॅडीफाइ साइलेंसर, पटाखे छोड़ने वाली बाइर्कस के विरूद्ध क्लेमनटाउन ने चलाया अभियान*

 

*07 मोटरसाइकिल व 01 कार को क्लेमनटाउन पुलिस ने किया सीज*

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन पर रेस ड्राईविंग, माॅडीफाइ साइलेंसर, पटाखे छोड़ने वाली बाइर्कस के विरूद्ध क्लेमनटाउन पुलिस द्वारा टीम गठित कर अभियान चलाकर चैकिंग की गयी । चैकिंग के दौरान यातायात के नियमों का उल्लघंन कर सडक में रेस ड्राईविंग, माॅडीफाइ साइलेंसर, पटाखे छोड़ने वाली बाइर्कस के विरूद्ध कार्रवाई कर 07 मोटरसाइकिल व 01 कार को सीज किया गया। अभियान लगातार जारी है ।

 

*सीज वाहनों का विवरण -*

(1) मोटरसाइकिल – 07

(2) कार -01

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *