- सीबीएसई नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप 2025 में किया शानदार प्रदर्शन
- तैराकी में उत्तराखंड को तैराकी के इतिहास में मिला पहला मेडल
(विज्ञापन की खबर)
देहरादून। सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल (एसबीपीएस) की मनस्वी पंवार और ईरा रावत ने उत्तराखंड के तैराकी के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है। मनस्वी पंवार ने अंडर-17 गर्ल्स में 50 मीटर बैक स्ट्रोक में कांस्य पदक हासिल किया जबकि ईरा रावत ने अंडर-14 की 50 मीटर फ्री स्टाइल में कांस्य पदक हासिल किया।
बलूनी ग्रुप के एमडी विपिन बलूनी ने दोनों तैराकों को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मनस्वी और ईरा ने प्रदेश का नाम रोशन किया है और उनसे स्कूल के अन्य खिलाड़ियों को तैराकी के लिए प्रेरणा मिलेगी। उत्तराखंड को तैराकी की इस चैंपियनशिप में पहली बार कोई मेडल मिला है। सीबीएसई नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप भुवनेश्वर, ओडिशा में आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में एसबीपीएस की 11 वीं कक्षा की छात्रा मनस्वी पवार कक्षा और कक्षा नै की छात्रा ईरा रावत ने शानदार प्रदर्शन किया। मनस्वी पवार ने 50 मीटर बैक स्ट्रोक में ब्रॉन्ज मेडल जीता, जबकि ईरा रावत ने 50 मीटर फ्री स्टाइल में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।
स्कूल के प्रधानाचार्य पंकज नौटियाल ने भी दोनों छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं हैं।
फोटो : एमडी विपिन बलूनी के साथ दोनों तैराक