- कन्या गुरुकुल परिसर में गोष्ठी आयोजित
देहरादून। कन्या गुरुकुल परिसर में कोतवाली डालनवाला द्वारा साइबर सुरक्षा, यातायात सुरक्षा व्यवस्था, नशा उन्मूलन विषयों पर एक गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में चौकी इंचार्ज डालनवाला रीना वर्मा ने महिला सुरक्षा संबंधित जानकारी प्रदान की।
बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर मनोज मैनुवाल ने नशा उन्मूलन और यातायात व्यवस्था पर जानकारी साझा की। उन्होंने महिलाओं को हमेशा अपने घर के पुरुषों को हेल्मेट पहनने की सीख देने की बात कही। चौकी इंचार्ज डालनवाला रीना वर्मा ने महिलाओं को साइबर सुरक्षा को अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि चकाचौंध भरी दुनिया में नहीं फंसना चाहिए और हर साइट को नही खोलना चाहिए। साइबर ठगी होने पर तुरंत शिकायत दर्ज करनी चाहिए। डिजिटल गिरफ्तारी का शिकार होने से बचना चाहिए और किसी के भी बहकावे में नहीं आना है। परिसर की समन्वयक प्रो. हेमन पाठक ने कहा कि एेसे जागरूकता अभियान सभी शैक्षिक संस्थानों में चलाने की आवश्यकता है। कार्यक्रम का संचालन डा. अर्चना डिमरी ने किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से बडी संख्या में छात्राएं व शिक्षक मौजूद रहीं