मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों पर जारी है दून पुलिस का प्रहार

 

 

01 किलो 10 ग्राम अवैध चरस के साथ 02 नशा तस्करों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त वाहन सैन्ट्रो को किया सीज।

 

*अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तो के विरुद्ध प्राथमिकता के आधार पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को दिए है निर्देश*

 

*कोतवाली विकासनगर*

 

आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी तथा नशे के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु कड़े निर्देश निर्गत किये गये हैं।

 

निर्गत निर्देशों के क्रम में थाना विकासनगर पर गठित पुलिस टीम द्वारा थाना विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर चौकी हरबर्टपुर क्षेत्रान्तर्गत नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास से 02 अभियुक्त गणों को वाहन संख्या: यू0के0-07-डीई-7120 सेंट्रो कार सहित 01 किलो 10 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरूद्ध थाना विकास नगर पर धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों को समय से मां0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*

 

1- लोकेश पुत्र कालूराम निवासी बरवाला थाना रमाला, जनपद बागपत, उत्तर प्रदेश, उम्र 39 वर्ष

 

2- मुकेश पुत्र रामकला निवासी रसूलपुर डोंगिया थाना बुग्गावाला, जनपद हरिद्वार, उम्र 56 वर्ष

 

*बरामद माल :-*

1- 01 किलो 10 ग्राम अवैध चरस

2- वाहन सेंट्रो कार संख्या: यू0के0-07-डीई-7120

 

*पुलिस टीम :-*

01- उ0नि0 कविंद्र राणा (प्रभारी चौकी हरबर्टपुर )

02- का0 कुलदीप,

03- का0 परवीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *