मिनी गर्ल्स में अंबिका व ब्वायज में अभिनव ने जीता गोल्ड

  • कर्नल केएस मल्ल जिलास्तरीय बाक्सिंग चैम्पियनशिप
  • एसबीपीएस के बाक्सरों का दबदबा जारी

देहरादून। सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल (एसबीपीएस) में चल रही कर्नल केएस मल्ल स्मृति बाक्सिंग चैम्पियनशिप के तीसरे दिन भी एसबीपीएस के बाक्सरों का दबदबा जारी रहा। एसबीपीएस के बाक्सर अभिनव चमोली ने मिनी ब्वायज और अंबिका ने मिनी गर्ल्स बाक्सिंग में गोल्ड मेडल जीते। इसके अलावा जूनियर बाक्सिंग में स्कूल के तीन बाक्सर अंश ठाकुर, लविश सोनी और रोहित रावत फाइनल में पहुंचे।

बृहस्पतिवार को तीसरे दिन की प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि डीबीएस कालेज के पूर्व फिजिकल डायरेक्टर डा. एसके अग्निहोत्री, विशिष्ट अतिथि एस्पायर स्पोर्ट्स एकेडमी के डायरेक्टर मेजर हरीश कनवाल (सेनि.) ने किया। डा. अग्निहोत्री ने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने, अनुशासन और नियमित प्रैक्टिस करने के लिए प्रेरित किया। बलूनी ग्रुप के एमडी और देहरादून बाक्सिंग एसोसिएशन के संरक्षक विपिन बलूनी ने कहा कि प्रदेश में बाक्सरों की नई पौध तैयार हो रही है जो निकट भविष्य में देश—दुनिया में प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। वहीं प्रतियोगिता के मिनी गर्ल्स फाइनल में एसबीपीएस बाक्सिंग एकेडमी की बाक्सर अंबिका ने गोल्ड और सुहानी कैंतुरा ने सिल्वर मेडल जीता। मिनी ब्वायज बाक्सिंग में अभिनव चमोली ने गोल्ड मेडल, जबकि आरव सिंह रौतेला को रजत पदक हासिल हुआ। इस वर्ग में आव्या अग्रवाल और इब्राहिम अली ने ब्रान्ज मेडल जीता। इसके अलावा सब जूनियर ब्वायज में स्कूल के बाक्सर अंश ठाकुर, लविश सोनी और रोहित रावत ने फाइनल में जगह बनाई।
इस मौके पर देहरादून बक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. धर्मेंद्र प्रकाश भट्ट, महासचिव दुर्गा थापा, सचिव अनिल चंद्र कंडवाल, कोषाध्यक्ष उमेश कुमार मौर्य, सोशल बलूनी बाक्सिंग एकेडमी के बाक्सिंग कोच प्रदीप कुमार ऐरी, निर्णायक कपिल देव बिष्ट, भगवान सिंह, प्रदीप थापा, संध्या थापा, पूजा नेगी, विजय ठाकुर, अंकित आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *