देहरादून। महापौर सौरभ थपलियाल और नगर आयुक्त नमामि बंसल ने गांधी पार्क को नया रूप देने की कवायद शुरू कर दी है। इसी कड़ी में मेयर ने अधिकारियों के साथ बुधवार को पार्क में किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया।
बुधवार को मेयर सौरभ थपलियाल ने गांधी पार्क में बनी व्यायामशाला, किड्स पार्क, वृक्षारोपण और स्वच्छता का निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांधी पार्क के मूल स्वरूप से छेड़छाड़ किए बिना हरित क्षेत्र बढ़ाया जाए और बच्चों के लिए खेलने के झूलों की संख्या भी बढ़ाई जाए। साथ ही योग और ध्यान करने वाले लोगों के लिए भी अलग स्थान चिन्हित किया जाए। नगर आयुक्त नमामि बंसल ने बताया कि पार्क की चारदिवारी पर सौंदर्यीकरण में एपण कला का प्रयोग किया जाएगा और चार धाम यात्रा की थीम का प्रयोग किया जाएगा।। इस अवसर पर नगर निगम के अधिकारियों के साथ कार्यदाई संस्था के ठेकेदार और कर्मचारी भी मौजूद रहे।