युवाओं को बचपन से पुस्तक पढऩे की आदत डालने की जरूरत

  • दून पुस्तकालय में मुख्य सचिव ने किया पुस्तक मेले का उद्घाटन

देहरादून। उत्तराखंड के स्थापना की रजत जयन्ती समारोह के उपलक्ष्य में दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र में पुस्तक मेले का आयोजन किया गया। मेले में अल्मोड़ा, हल्द्वानी, ऋषिकेश, दिल्ली व देहरादून के 18 प्रकाशन व बुकसेलर्स संस्थाओं ने अपने स्टाल लगाये।

शनिवार को दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र में पुस्तक मेले का उद््घाटन मुख्य सचिव आनंद वद्र्धन ने किया। मुख्य सचिव पुस्तक मेले के आयोजन से साहित्य को बढ़ावा मिलेगा। पूर्व मुख्यसचिव एनएस नपलच्याल ने युवाओं को बचपन से ही पुस्तकें पढ$ने की आदत डालने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने पुस्तक मेले का भ्रमण किया। पुस्तक मेले में हिमालय व उत्तराखण्ड पर आधारित पुस्तकें प्रमुख रूप से प्रदर्शित की गई। मेले में आम जन को समाज, मानविकी, इतिहास, अर्थशास्त्र, पर्यावरण, भूगोल, संस्कृति, कथा, उपन्यास, संस्मरण, भाषा व साहित्यिक आदि विषयों की पुस्तकें खरीदने का अवसर मिला।

इस मौके पर दून पुस्तकालय के निदेशक एन रवि शंकर, पूर्वमुख्य सचिव राधा रतूड़ी, पूर्व पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी, सुधारानी पाण्डे, डा. पंकज नैथानी, डा. अरुण कुकसाल, संजीव चोपड़ा, डा. योगेश धस्माना, राजू गुंसाई, राजेन्द्र गुप्त, अरुण कुमार असफल, प्रकाश थपलियाल, कर्नल शैलेन्द्र सिंह रौतेला, अरुण सब्बरवाल, जयभगवान गोयल, सुमन भारद्वाज, जगदीश सिंह महर, सुन्दर सिंह विष्ट, मेघा विल्सन, प्रियंका, मीनाक्षी कुकरेती आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *