यूओयू के परिसर निर्माण के लिए अक्टूबर में होगा भूमि पूजन

  • कुलपति ने विवि के लिए आवंटित जमीन का लिया जायजा


देहरादून। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) के देहरादून परिसर के लिए अक्टूबर में भूमि पूजन होगा। शनिवार को विवि के कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी ने देहरादून परिसर के लिए मारखम ग्रांट 2 (डोईवाला) में आवंटित जमीन का जायजा लिया।


शनिवार को कुलपति प्रो, नवीन चंद्र लोहनी ने निर्माणाधीन संस्था मंडी परिषद की तकनीकी टीम के साथ जमीन के निरीक्षण किया। उन्होंने मंडी परिषद की तकनीकी टीम को आपदा के कारण हुए भूमि कटाव को रोकने के लिए सुरक्षा दीवाल का अविलंब निर्माण करने और भविष्य में भू कटाव को रोकने हेतु ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आवंटित जमीन का भूमि पूजन अक्टूबर माह में प्रस्तावित है। परिसर की स्थापना से गढ$वाल मंडल के छात्रों की समस्या का निराकरण आसानी हो सकेगा। कुलपति ने क्षेत्रीय विधायक बृजभूषण गैरोला से मुलाकात कर परिसर की भूमि के प्रयास के लिए आभार जताया। विधायक बृजभूषण गैरोला ने उत्तराखंड मुक्त विवि के परिसर निर्माण के लिए कुलपति के सक्रियता की सराहना की। कुलपति प्रो. लोहनी ने यूओयू परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में भी भाग लिया। उन्होंने वानिकी विषय के छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विवि ने शोध के क्षेत्र में नए नए कार्यक्रम करने की योजना तैयार की है। उन्होंने शिक्षार्थियों की समस्याओं का भी जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर परिसर के प्रभारी निदेशक डा. सुभाष चंद्र रमोला, सहायक क्षेत्रीय निदेशक गोविंद सिंह रावत, डा. नरेंद्र जगूडी, डा. भावना डोभाल, अरविंद कोटियाल, अजय कुमार सिंह, सीबी पोखरियाल, राहुल देव, चेत बहादुर थापा, अभिषेक आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *