हल्द्वानी
यूकेडी जिला कार्यालय मुख़ानी मे एक शोक सभा की गई! दल के पूर्व केन्द्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पवार जी के आकस्मिक निधन पर एक शोक सभा की गई, और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और श्रद्धांजली अर्पित की गई! इस सभा मे सभी कार्यकर्ताओं ने कहा की दुख की इस घड़ी में ईश्वर परिवार को सहने की शक्ति प्रदान करने की कृपा करे! शोक सभा मे यूकेडी के केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल एडवोकेट प्रकाश जोशी , पूर्व पार्षद रवि वाल्मिकी, एडवोकेट मोहन कांडपाल , नगर अध्यक्ष हरीश जोशी गोविन्द सिंह उत्तम बिष्ट अंकुर कुमार सहित कई लोगl उपस्थित थे