योगिक साइंस व स्कूल आफ नर्सिंग ने अपने मुकाबले जीते

  • एसजीआरआर विवि के खेलोत्सव में क्रिकेट का जलवा

देहरादून। एसजीआरआर विश्वविद्यालय में खेलोत्सव का दूसरा दिन क्रिकेट प्रतियोगिताओं के नाम रहा। इस दौरान बालक एवं बालिका वर्ग के रोमांचक मुकबले हुए जिसमें विभिन्न स्कूलों ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया।
मंगलवार को क्रिकेट के बालिका वर्ग का मैच स्कूल आफ योगिक साइंस और स्कूल आफ फार्मेसी के बीच खेला गया। योगिक साइंस ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित ओवरों में 56 रन बनाए। जवाब में फार्मेसी की टीम शुरुआत में संभलकर खेली, लेकिन तीसरे ओवर के बाद विकेटों का सिलसिला शुरू  हो गया और पूरी टीम मात्र 12 रन पर सिमट गई। योगिक साइंस ने 44 रन से शानदार जीत दर्ज कर मैच अपने नाम किया। बालक वर्ग में स्कूल आफ नर्सिंग और स्कूल आफ ह्यूमैनिटीज के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। नर्सिंग ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। ह्यूमैनिटीज के ओपनरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शुरुआती पांच आवरों में 35 रन जोड$ दिए और निर्धारित ओवरों में 70 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में नर्सिंग टीम ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए दो विकेट के नुकसान पर एक गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। वहीं फैकल्टी मैच पटेल नगर कैंपस और पथरी बाग कैंपस के बीच हुआ। पटेल नगर कैंपस के कप्तान प्रो. अरुण कुमार ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ओपनर डा. मनीष देव शर्मा और डा. पुनीत ओहरी ने शानदार शुरुआत दी। विवि के प्रभारी कुलपति प्रो. पीके पिल्लई ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए दो विकेट झटके। निर्धारित ओवरों में पटेल नगर टीम ने 67 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पथरी बाग कैंपस के शुरूआती पांच ओवरा में चार विकेट गिर गए, लेकिन बाद में खिलाड़ियों ने शानदार वापसी करते हुए पांच गेंद शेष रहते जीत दर्ज की।
इस मौके पर रजिस्ट्रार लोकेश गंभीर, डा. विपुल जैन, डा. वैभव, डा. गरिमा डिमरी, डा. बृज मोहन कांती, डा. मंदीप नारंग, डा. मनीष कुमार, स्पोट्र्स कोअर्डिनेटर संजय नेगी, डा. मंजूषा त्यागी समेत अनेक लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *