देहरादून। सहायक निदेशक शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने केंद्र सरकार के अत्यंत विश्वासपात्र भारतीय जनसंघ के खांटी नेता एवं राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के निदेशक वीरेंद्र जुयाल से मिलकर उत्तराखंड में नक्षत्र वाटिकाएं बनाने का अनुरोध किया।
राजधानी के राजपुर रोड पर सरोवर ग्रेटर होटल में दोनों के बीच 2 घंटे तक चली गंभीर मंत्रणा में डॉक्टर घिल्डियाल ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि होने के नाते पूरे देश ही नहीं दुनिया का भी मार्गदर्शन करने का अधिकार रखता है, यहां पर चारों धाम होने से पूरी दुनिया के लोग पर्यटन के लिए आते हैं ,तो नवग्रहों की शांति के लिए यदि नक्षत्र वाटिकाएं प्रत्येक जनपद में स्थापित हो जाएं तो बहुत अच्छा रहेगा।
सहायक निदेशक के विजन की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफी नजदीकी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेता एवं राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के निदेशक वीरेंद्र जुयाल ने कहा कि वास्तव में ग्रह नक्षत्रों पर देश और दुनिया के 99% लोगों का विश्वास है ,इसलिए इस प्रकार की वाटिकाएं और वृक्ष होने से जहां एक तरफ पर्यटन में गति आएगी तो दूसरी तरफ प्राकृतिक आपदाओं पर भी रोक लग सकेगी उन्होंने उत्तराखंड राज्य के विकास के लिए डॉक्टर घिल्डियाल के अद्भुत विज़न की चर्चा केंद्र सरकार से भी करने का वादा करते हुए उनसे नवग्रहों एवं नक्षत्रों से संबंधित बगीचों में लगाए जाने योग्य पादपो की जानकारी भेजने का आग्रह किया।