रिसर्च जर्नल में शोध पत्र लिखने के सिखाए गुर

  • डीएवी पीजी कालेज में जन्तु विज्ञान विभाग ने आयोजित की कार्यशाला


देहरादून। डीएवी पीजी कालेज में जन्तु विज्ञान विभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विशेषज्ञों ने रिसर्च जर्नल में उत्कृष्ट शोध पत्र लिखने एवं प्रकाशित कराने के टिप्स दिये।


मंगलवार को कार्यशाला का शुभारंभ गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में जन्तु एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डा. राकेश भूटियानी ने किया। बतौर मुख्य अतिथि प्रोफेसर भूटियानी ने रिसर्च जर्नल में प्रकाशित होने वाले शोध पत्रों की संरचना, शोध की नैतिकता एवं गुणवत्ता से जुड़ी जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को शोध पत्रों को लिखने, अच्छे स्कोपस एवं यूजीसी में सूचीबद्ध जर्नल में प्रकाशित करने के लिये प्रेरित किया। डीएवी के प्राचार्य प्रोफेसर कौशल कुमार एवं उप प्राचार्य प्रोफेसर एसपी जोशी ने शोध की महत्ता पर प्रकाश डाला। विभागाध्यक्ष प्रो. शशि किरण सोलंकी ने डा. राकेश भूटियानी के शोध एवं पर्यावरण के लिये किये जा प्रयासों से अवगत कराया।
इस मौके पर डा. जेवीएस रौथान, डा. सुन्दर सिंह, डा. सुजाता गुप्ता, डा. अनूप मिश्रा, डा. पुष्पेन्द्र कुमार शर्मा, डा. मनमोहन जुवांठा, डा. डीके गुप्ता, शोध छात्र रमणीक शर्मा, मेघा गोस्वामी, शिखा थपलियाल, पुरुषोत्तम आर्य, सागर, पूर्णिमा गर्ग, मानसी, निधि, अर्चना, पार्थिक नेगी, कुमकुम, अदिति आदि छात्र मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. पुष्पेन्द्र कुमार कुमार शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *