लंबित वेतन जारी न होनेपर अनुदानित कालेजों के शिक्षकों व कर्मचारियों में आक्रोश

  • पाका ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर वेतन जल्द जारी करने की मांग


देहरादून। प्रदेश के अनुदानित महाविद्यलयों प्राचार्यों, शिक्षकों व कर्मचारियों ने लंबित वेतन का भुगतान जारी न होने पर आक्रोश जताया। इस संंबंध में प्रादेशिक अनुदानित महाविद्यालय संघ (पाका) ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर लंबित वेतन जारी करने का आग्रह किया है।
पाका के अध्यक्ष प्रो.एचएस रंधावा एवं सचिव प्रो. प्रशांत सिंह ने कहा कि अशासकीय महाविद्यालयों के शिक्षकों व कर्मचारियों को जून से अब तक के वेतन भुगतान नहीं हुआ है जिससे सैकडै परिवार सामाजिक और आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जुलाई से अक्टूबर तक चार माह के वेतन अनुदान 49.12 करोड तथा जून माह का वेतन पहले ही स्वीकृत किया जा चुका है, लेकिन उच्च शिक्षा निदेाालय ने 1975 से पूर्व के पदों से संबंधित अभिलेखों के लम्बे सत्यापन का हवाला देकर भुगतान रोक रखा है। उन्होंने कहा कि वेतन भुगतान को दीर्घकालिक अभिलेखीय सत्यापन प्रक्रिया से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। इस संंबंध में जरूरी होने पर किसी भी प्रकार का स्पष्टीकरण संबंधित महाविद्यालय देने को तैयार है। पत्र में उन्होंने मुख्यमंत्री से मामले में तुरंत हस्तक्षेप कर अनुदानित महाविद्यालयों के सभी प्राचार्यों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों का लंबित वेतन तत्काल जारी करने का निर्देश देने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *