लम्बी कूद में पारस व शुभदीप ने मारी बाजी

  • एसजीआरआर विवि के खेलोत्सव में छात्रों ने दिखाया दमखम
  • भाला फेंक में नवीन और प्राची

देहरादून। एसजीआरआर विश्वविद्यालय खेलोत्सव के चौथे दिन बृहस्पतिवार को खिलाड़ियों का जोश चरम पर नजर आया।  एथलेटिक्स के साथ—साथ टीम खेलों में भी खिलाडयों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी।


बृहस्पतिवार को लम्बी कूद में पारस रावत और शुभदीप ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रर्दशन करते हुए सबसे लंबी छलांग लगाई। भाला फेंक में नवीन और प्राची ने शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज की। चक्का फेंक में बालक वर्ग से शाहिद और बालिका वर्ग से कीजौम, गोला फेंक में शाहिद और स्नेहलता ने जीत दर्ज कर अपनी काबिलियत साबित की। टीम इवेंट्स में खो—खो का शुभारंभ चेयरमैन स्पोट्र्स कमेटी डा. पुनीत ओहरी, स्पोट्र्स आफिसर एसपी जोशी, डीन पैरामेडिकल डा. कीर्ति सिंह ने किया। खो—खो (बालिका वर्ग) के रोमांचक मुकाबलों के बीच स्कूल आफ मैनेजमेंट एंड कामर्स स्टडीज, स्कूल आफ नर्सिंग, स्कूल आफ योगिक साइंस एंड नैचुरोपैथी तथा स्कूल आफ ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज ने अपने—अपने मैच जीतकर शानदार प्रर्दशन किया। कबड्डी (बालक वर्ग) में स्कूल आफ फार्मास्युटिकल साइंसेज, इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी, योगिक साइंस एंड नैचुरोपैथी, मैनेजमेंट एंड कामर्स स्टडीज की टीमों ने खेल भावना और रणनीति का बेहतरीन संयोजन दिखाया। इस दौरान मैदान पर गूंजते नारों और मुस्कुराते चेहरों ने यह साबित किया कि विवि के खिलाड़ी सिर्फ खेल नहीं, एकता और जोश की मिसाल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *