- श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में कोलोप्रोक्टोलाॅजी
स्टडीज पर दो दिवसीय कार्यक्रम में जुटे विशेषज्ञ - गुदा एवम् मलद्वार में होने वाली बीमारियों की अत्याधुनिक लेजर सर्जरी एवं कारगर तकनीकों को समझाया
देहरादून। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल एसजीआरआर इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज़ के सर्जरी विभाग द्वारा दो दिवसीय साइंटिफिक सैशन एवं लाइव आपरेशन सैशन का आयोजन किया गया। साइंटिफिक सैशन में लेजर तकनीक और स्टैपलर तकनीक के मेडिकल पक्ष को समझाया गया।
शुक्रवार को मेडिकल कालेज के सभागार में फैलोशिप इन इंटरनेशनल सोसाइटी आफ काॅलोप्रोक्टोलाॅजी शीर्षक पर आयोजित कार्यक्रम शुभारंभ मुख्य अतिथि व प्राचार्य डाॅ अशोक नायक, निदेशक प्राचार्य श्री डा मनोज गुप्ता, महंत इन्दिरेश अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ अनिल मलिक ने किया। मुख्य अतिथि डाॅ अशोक नायक ने कहा कि गुदा एवं मलद्वार की बीमारियों के उपचार पर चर्चा की। महंत इन्दिरेश अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन डॉ. जे.पी. शर्मा ने रेक्टम एवं एनल कैनाल से जुड़ी बीमारियों के आधुनिक उपचार और शल्य चिकित्सा (सर्जरी) की नवीन तकनीकों पर जानकारी साझा की। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कोलोप्रोक्टोलॉजी के क्षेत्र में बढ़ते शोध, नई सर्जिकल तकनीकों तथा मरीजों में जागरूकता लाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सही निदान, समय पर इलाज और जीवनशैली में सुधार से इन रोगों से आसानी से बचाव संभव है। वहीं साइंटिफिक सैशन में लेजर तकनीक और स्टैपलर तकनीक के मेडिकल पक्ष को समझाया गया।
इस मौके पर आयोजन सचिव डाॅ प्रदीप सिंघल, डाॅ एलडी लाडुलकर, डाॅ प्रशांत रहाटे, डाॅ दिनेश शाह, डाॅ शांति वर्धन, डाॅ नीरज गोयल, डाॅ राजेश कुमार, डाॅ आलोक कुमार माथुर, डाॅ आर के वर्मा, डाॅ अजय वर्मा सहित कई विशेषज्ञ सर्जन एवं सैकड़ों मेडिकल छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।