देहरादून
भूमि संरक्षण वन प्रभाग कालसी रेंज सहसपुर वन कर्मियों को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक लोडर वाहन जिसमें प्रतिबंधित प्रजाति शीशम की लकड़ी लेकर हरबर्टपुर की ओर से देहरादून की ओर जा रही है, जिस पर सहसपुर बैरियर इंचार्ज दीपक उनियाल के नेतृत्व में टीम गठित कर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, हरबर्टपुर की ओर से एक नीले रंग का टेंम्पो लोडर वाहन आता दिखाई दिया जिसमें चालक द्वारा वन कर्मियों को देखकर वाहन को सभा वाला मार्ग की ओर भागने लगा, जिसका वन कर्मियों ने पीछा किया और घेर कर दबोच लिया जिसकी तलाशी लेने पर उक्त वाहन में प्रतिबंधित प्रजाति के आठ नग शीशम लदा हुआ पाया गया, जिसके संबंध में वाहन चालक से लकड़ी से संबंधित कागजात पूछे गए तो चालक के द्वारा कोई भी वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाया ,जिस पर वाहन को लकड़ी सहित सीज कर रेंज कार्यालय सहसपुर में खड़ा कर दिया गया, गाड़ी व चालक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर चालानी कार्रवाई की गई टीम में वन दरोगा पवन सिंह रावत, वन दरोगा अवतार सिंह रावत वन दरोगा एवं वाहन चालक इरफान खान इत्यादि मौजूद रहे।