
*शराब तस्करों पर दून पुलिस की कार्रवाई लगातार है जारी,*
*50 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा 146 पव्वे देशी शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार*
*1-कोतवाली ऋषिकेश*
*50 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*
दिनांक 20/12/2023 को ऋषिकेश पुलिस के द्वारा रूषा फार्म से 01 अभियुक्त को 50 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
*नाम पता अभियुक्त*
बलविंदर सिंह पुत्र गुरु दयाल सिंह निवासी ग्राम बिचवा थाना नानकमत्ता जिला उधम सिंह नगर
*बरामदगी*
1-कुल 50 लीटर कच्ची शराब
*2-*कोतवाली डोईवाला*
*146 पव्वे देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*
डोईवाला पुलिस द्वारा दिनांक 21.12.2023 को लच्छीवाला फ्लाईओवर, डोईवाला पर चैकिंग के दौरान अभियुक्त को मो0सा0 स्पलैन्डर स0-UK08-P-2572 मे 146 पव्वे देशी शराब की तस्करी करते हुए बरामद कर अभियुक्त को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता अभियुक्त*
मनखुश पुत्र श्रवण शाह निवासी गांव तैतरी थाना डंडारी जिला बेगुसराय बिहार हाल निवासीः- दीपनगर देहरादून उम्र- 20 वर्ष को