- आत्म निर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत भाजपा ने आयोजित की कार्यशाला
देहरादून। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में विकसित राष्ट्र बनाने के लिए भारत को आत्म निर्भर बनाने पर जोर दिया गया। इसके लिए भाजपा द्वारा 25 दिसम्बर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है॥
सोमवार को महानगर कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता सरकार में दायित्वधाररी एवं आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के प्रदेश संयोजक कुलदीप कुमार आत्मनिर्भर भारत के लिए घर-घर स्वदेशी को लेकर जागरूकता लानी है। इसके लिए त्योहारों में स्वदेशी वस्तुओं का ही इस्तेमाल करने होगा। इसके अलावा स्वदेशी को लेकर भाषण प्रतियोगिता स्कूल—कालेज स्कूलों में आयोजित की जाएगी। साथ ही 16 से 3 अक्टूबर तक जनपदों में युवाओं एवं महिलाओं के सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। राजपुर विधायक खजान दास ने कहा कि स्वदेशी को अपने आत्म जीवन में लाकर आत्मनिर्भर भारत एवं विकसित राष्ट्र में अपनी भूमिका का निर्वहन करना है। कार्यक्रम में रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ, कैंट विधायक सविता कपूर, दायित्वधारी विनोद उनियाल, मधु भट्ट, श्याम अग्रवाल, शादाब शम्स, प्रताप सिंह पंवार, सुनील शर्मा, महानगर महामंत्री संदीप मुखर्जी, विजेंद्र थपलियाल, महानगर उपाध्यक्ष संकेत नौटियाल, ओम कक्कड, मोहित शर्मा, मीडिया प्रभारी अक्षत जैन, विनोद शर्मा, मोतीराम समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।