- दून गर्ल्स स्कूल में दो दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न
देहरादून। दून गल्र्स स्कूल ने बोर्डिंग स्कूल एसोसिएशन आफ इंडिया के सदस्य स्कूलों के लिए द लाइटहाउस: ट्रांसफार्मेटिव पास्टोरल प्रैक्टिसेज विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न हो गई। कार्यशाला में मुख्य रूप से छात्र-छात्राओं के समग्र विकास और भावनात्मक कल्याण पर जोर दिया गया।
रविवार को कार्यशाला में रिसोर्स पर्सन दीप्ति ने मानव तंत्रिका तंत्र और विभिन्न परिस्थितियों में उसकी प्रतिक्रियाओं पर आधारित एक रोचक सत्र का संचालन किया। उन्होंने अट्यूनमेंट की अवधारणा पर जोर देते हुए बताया कि किस प्रकार शिक्षक विद्यार्थियों के साथ गहरे और विश्वासपूर्ण संबंश बना सकते हैं। इससे पूर्व मोनिशा दत्ता ने बोर्डिंग स्कूलों में पढने वाले छात्रों को भावनात्मक रूप से सहयोग प्रदान करने के प्रभावी उपाय साझा किए। उन्होंने सर्कल आफ रिजाल्यूशन, एम्पैथी मैप, जैसे नवाचारों के जरिये विद्यार्थियों की समस्याओं को समझने और समाधान की दिशा में कार्य करने के तरीकों पर चर्चा की। डा. विनय पांडे, आरपी देवगन ने भी प्रतिभागियों का मार्गदर्शन ने किया। दून स्कूल के प्रधानाचार्य डा. जगप्रीत सिंह ने प्रेरणादायी संबोधन से शिक्षकों को नई ऊ र्जा का संचार किया। कार्यशाला शिक्षकों को नवीन दृष्टिकोण प्रदान करने में सफल रही। कार्यशाला में देश के 15 बोर्डिंग स्कूलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।