- एसजीआरआर विवि के कालेज आफ नर्सिंग में इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित
देहरादून। एसजीआरआर विश्वविद्यालय के कालेज आफ नर्सिंग में नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं के स्वागत हेतु इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ विद्यार्थियों ने नवागन्तुकों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान गीत—संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की सभी का मन मोह लिया।
बुधवार को एसजीआरआर मेडिकल कालेज के सभागार में कार्यक्रम का शुभारंभ विवि के अध्यक्ष महंत देवेंद्र दास महाराज के संदेश से हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन कालेज आफ नर्सिंग की डीन डा. जी. रामालक्ष्मी, डीन डीएसडब्ल्यू डा. मालविका कांडपाल, परीक्षा नियंत्रक डा. संजय शर्मा ने किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को एमएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग, बीएससी नर्सिंग, जीएनएम और एएनएम नर्सिंग के पाठ्यक्रम व भविष्य की रूपरेखा से अवगत कराया गया। डा. जी रामालक्ष्मी ने नर्सिंग पाठ्यक्रम के विभिन्न पहलुआ पर जानकारी दी। डा. मालविका कांडपाल ने विद्यार्थियों को स्टूडेंट वेलफेयर से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी। इस मौके पर डा. के. पन्मारी, रीना मईबम, अनुग्रह रोबर्ट, गरिमा क्षेत्री, कंचन नेगी, प्रगति रावत समेत अनेक लोग मौजूद थे।