- डीएवी पीजी कालेज में आईक्यूएसी ने एआई पर कार्यशाला का किया आयोजन
देहरादून। डीएवी पीजी कालेज में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) द्वारा शिक्षा में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में शिक्षकों एवं शोाधर्थियों को शिक्षा एआई की उपयोगिता एवं उसके व्यावहारिक अनुप्रयोगों से अवगत कराया गया था।
मंगलवार को स्टरलाइट एडइंडिया फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. कौशल कुमार ने किया। प्राचार्य प्रो. कौशल कुमार ने एआई के माध्यम से शिक्षा में नवाचार और शिक्षण पद्धति में हो रहे बदलावों पर चर्चा की। कार्यशाला में प्रतिभागियों ने एआई से संबंधित मूल अवधारणाओं पर आधारित प्री—टेस्ट, चैटजीपीटी जैसे एआई टूल्स का व्यावहारिक प्रदर्शन तथा शिक्षा में एआई के उपयोग पर सामूहिक चर्चा की। कार्यशाला में स्टरलाइट एडइंडिया फाउंडेशन की राज्य प्रमुख भारती गुप्ता समेत रिसोर्स पर्सन्स ने विचार विचार व्यक्त किये। समापन सत्र में आईक्यूएसी समन्वयक डा. ओनिमा शर्मा ने संसाधन व्यक्तियों, प्रतिभागियों एवं आयोजन टीम का आभार जताया। डा. शर्मा ने शिक्षकों से एआई के उपकरणों का उपयोग कर शिक्षण को और अधिक नवाचारी बनाने पर जोर दिया। कार्यशाला में शामिल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। कालेज के बोर्ड रूप एवं बाटनी गैलरी में दो समानांतर सत्रों में कला, बीएड, विधि, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के शिक्षकों व शोधार्थियों ने भाग लिया।