शिक्षा क्षेत्र में हो रहे बदलावों व चुनौतियों पर हुआ मंथन

  • जीआरडी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रधानाचार्य हुए सम्मानित

देहरादून। गुरु रामदास इंस्टीट्यूट (जीआरडी) आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलाजी उत्तराखंड का स्थापना दिवस व रजत जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आल इंडिया प्रिंसिपल एसोसिएशन के तत्वाधान में बदलते परिवेश में उत्तराखंड तथा देश में ‘शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे परिवर्तन, चुनौतियां एवं अवसर’ विषय मंथन किया गया।

राजपुर स्थित जीआरडी परिसर में समारोह का शुभारंभ वाइस चेयरमैन सरदार इंद्रजीत सिंह ओबेरय, प्रेसीडेंट डोली ओबेराय, वाइस प्रेसीडेंट प्रभजी ओबेराय, महानिदेशक डा. पंकज चौधरी एवं आल इंडिया प्रिंसिपल एसोसिएशन के प्रेसीडेंट डा. नवदीप भारद्वाज, स्टेट प्रेसीडेंट डा. अमित सहगल ने किया। वाइस चेयरमैन इंद्रजीत सिंह ओबेराय ने कहा कि प्रधानाचार्यों के ऊपर देश के भविष्य के निर्माण की बड़ी जिम्मेदारी है जिसे वह बखूबी निभा रहे है। महानिदेशक डा. पंकज चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री के विकसित भारत 2048 के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सभी प्रधानाचार्यों को अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन करना होगा। आल इंडिया प्रिंसिपल एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. नवदीप भारद्वाज ने कहा कि नई शिक्षा नीति में प्रधानाचार्य का महत्व काफी बढू गया है और उन्हें काफी स्वतंत्रता भी दी गई है जिससे कि शिक्षा के क्षेत्र में  नवाचार हो सके। ऐसे में प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी है कि नई शिक्षा नीति का लाभ हर बच्चे तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन देश के 28 प्रदेशों में संचालित है।
समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रधानाचार्याें को सम्मानित किया गया। समारोह के आयोजन में डा. एसएस रावत, अनुभा शर्मा ने सहायोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *