देहरादून । समग्र शिक्षा के अंतर्गत व्यावसायिक प्रशिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है। शिविर में प्रशिक्षण टीम के साथ ही 75 व्यावसायिक प्रशिक्षकों ने भाग लिया। मंगलवार को विजन इंडिया सर्विसेज के सहयोग से एक होटल में आयोजित शिविर का शुभारंभ समग्र शिक्षा के उपनिदेशक प्रद्युमन रावत ने किया। बतौर मुख्य अतिथि उप परियोजना निदेशक ने नई शिक्षा नीति के अंतर्गत व्यावसायिक शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि व्यावसायिक शिक्षा के जरिये छात्रों को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर विजन इंडिया सर्विसेज के स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर संजय झा, वरिष्ठ जिला समन्वयक जयप्रकाश सेमवाल आदि ने भी विचार व्यक्त किये।