देहरादून। उत्तरांचल आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एंड रिसर्च ने उत्तरांचल हास्पिटल एंड डायगोस्टिक सेंटर के सहयोग से हरियावा कला शिवपुरी (धुलास) में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शिविर का उद्देश्य समुदाय की सेवा करना तथा आयुर्वेदिक स्वास्थ्य सेवाओं के माध्यम से स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देना था।
शनिवार को शिविर में 60 से अधिक रोगियों ने अने स्वास्थ्य की जांच कराई। डा. रवि जोशी, (वरिष्ठ चिकित्सक), डा. मुदित चौहान (चिकित्सक), डा. सतविंदर (वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी), डा. रूपाली पुरोहित (पंचकर्म विशेषज्ञ), डा. छवि (सर्जन), डा. कोमल (बाल रोग विशेषज्ञ), डा. शिवानी (रोग विशेषज्ञ) ने रोगियों को चिकित्सीय परामर्श और स्वास्थ्य संबंधी सुझाव दिए। शिविर में निशुल्क डायगोस्टिक टेस्ट और आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण भी किया गया। शिविर डा. अमित भट्ट (निदेशक यूएमसीएआर) और डा. रवि जोशी (प्राचार्य यूएमसीएआर) की देखरेख में आयोजित हुआ।